सामान्य दिशा-निर्देश आप यहां पर पढ़ सकते हैं-
1. कोविड - 19 परिपेक्ष्य में लम्बे समय तक विद्यालय नहीं खुले और विधिवत शिक्षण बाधित हुआ है अतः परीक्षा 2022 के लिए विभागीय निर्देशानुसार पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत कटौती की गई है।
2. पूर्ण पाठ्यक्रम बोर्ड वेबसाईट पर पूर्व में ही अपलोड कर दिया गया था अतः यहां केवल पाठ्यक्रम में सम्मिलित अध्याय / ईकाई के नाम एवं अंकभार का उल्लेख किया गया है तथा पाठ्यक्रम से हटाये गये अध्यायों का विवरण पृथक से दिया गया है।
3. प्रायोगिक परीक्षा वाले विषयों में विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों को ध्यान में रखते हुए संस्था प्रधान व परीक्षक 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम की कटौती अपने स्तर पर करें ।
4. एसे विषय जिनकी परीक्षा बार्ड स्तर पर आयोजित नहीं होती तथा सत्र पर्यन्त मूल्यांकन के आधार अंक / ग्रेडिंग विद्यालय द्वारा बोर्ड को प्रेषित किये जाते हैं पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत कटौती संस्था प्रधान / विषयाध्यापक स्वयं के स्तर पर सत्र पर्यन्त कराये गये अध्यापन के आधार पर करें ।
5. पाठ्यक्रम में सम्मिलित विषयवस्तु की अध्याय / ईकाईवार विस्तृत जानकारी के लिए पूर्व में अपलोड पाठ्यक्रम का अवलोकन करें।
6. बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों में पाठ्यक्रम में दिये गये इकाई वार अंक एवं अंक भार में 25 प्रतिशत तक विचलन / परिवर्तन सम्भव है ।
7. प्रश्न पत्रों में बहुचयनात्मक, अतिलघूत्तरात्मक, लघूत्तरात्मक, निबन्धात्मक सभी प्रकार के प्रश्न पूछे जायगें । मॉडल प्रश्न पत्र शीघ्र ही वेबसाईट पर अपलोड किये जायेगें।
संक्षिप्तकृत पाठ्यक्रम की पीडीएफ नीचे दी जा रही है-
0 टिप्पणियाँ