स्माइल 3.0 होमवर्क कक्षा 11 रसायन विज्ञान 17 सितम्बर | smile 3.0 homework class 11 chemistry 17 September

इस पोस्ट में हम देखने वाले हैं स्माइल 3.0 होमवर्क कक्षा 11वी रसायन दिनांक 17 सितम्बर 2021 का संपूर्ण हल

आप इनका उत्तर अपनी कॉपी में लिख लिजीए-

कक्षा 11

विषयः रसायन विज्ञानं

Topic: परमाणु की सरचना

(विद्यार्थियों को लिखना है )

विद्यार्थी का नाम:

दिनांक: 15.09.2021

अध्याय: 2

विद्यालयः



प्रश्न 1. प्लांक का क्वांटम(quantum) सिद्वान्त को समझाइए ?
उत्तर 1

मैक्स प्लांक ने अपने क्वांटम सिद्धांत में में बताया कि किसी स्रोत से प्रकाश का उत्सर्जन सतत न होकर प्रकाश का उत्सर्जन ऊर्जा के छोटे छोटे बण्डल के रूप में होता है , ऊर्जा के इन छोटे छोटे बंडलों को क्वान्टा या फोटोन कहा जाता है।

फोटोन जब विराम अवस्था में होता है तब यह द्रव्यमानहिन रहता है लेकिन जब फोटोन (क्वान्टा) गति करता है तब इसमें द्रव्यमान व ऊर्जा दोनों निहित रहते है।

प्रत्येक फोटॉन की ऊर्जा को निम्न सूत्र द्वारा व्यक्त किया जाता है –

फोटॉन की ऊर्जा (E) = hv

यहाँ  v = प्रकाश की आवृति है।

h = प्लान्क नियतांक कहते है जिसका मान (6.62606957(29) x 10-34 J s) होता है।

फोटॉन या क्वांटम को ऊर्जा का सबसे छोटा रूप माना जाता है और ऊर्जा का मान क्वान्टा या फोटोन के पूर्ण गुणज के रूप में होता है अर्थात ऊर्जा का मान 1hv , 2hv , 3hv ऐसा ही संभव है , इसका भिनात्त्मक मान आदि सम्भव नहीं है।

मैक्स प्लांक के क्वांटम सिद्धांत के आधार पर जिन प्रकाश की घटनाओं की व्याख्या न्यूटन के तरंग सिद्धांत से नहीं हो पायी थी वो इस सिद्धान्त से आसानी से हो रही थी।

अर्थात मैक्स प्लांक का क्वांटम सिद्धांत प्रकाश की घटना प्रकाश विद्युत प्रभाव , ब्लैकबॉडी विकिरण आदि को सरलतापूर्वक व्यख्या कर सकता है।

प्रश्न 2. किसी प्रकाश की तरंग देधर्य 700mm है तो एक कवान्टम की उर्जा ज्ञात कीजिय । 



उत्तर 2

प्रश्न 3. प्रकाश विधुत प्रभाव क्या है ।

उत्तर 3

जब कोई पदार्थ (धातु एवं अधातु ठोस, द्रव एवं गैसें) किसी विद्युतचुम्बकीय विकिरण (जैसे एक्स-रे, दृष्य प्रकाश आदि) से उर्जा शोषित करने के बाद इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित करता है तो इसे प्रकाश विद्युत प्रभाव (photoelectric effect) कहते हैं।

प्रश्न 4. अवशोषण स्पेक्ट्रा व उत्सर्जन स्पेक्ट्रा में एक अन्तर लिखीय

उत्तर 4
उत्सर्जन किसी पदार्थ की क्षमता है कि वह प्रकाश को छोड़ दे, जब वह ऊष्मा के साथ क्रिया करता है। जबकि अवशोषण उत्सर्जन का विपरीत है, जहां ऊर्जा, प्रकाश या विकिरण किसी विशेष पदार्थ के इलेक्ट्रॉनों द्वारा अवशोषित होते हैं।

प्रश्न 5. बोर परिकल्पना को समझाइए एवं बोर कक्ष की त्रिज्या ज्ञात करने का सूत्र लिखीय ?

उत्तर 5
1. परमाणु द्वारा ऊर्जा का उत्सर्जन लगातार नहीं होता है बल्कि छोटे छोटे बण्डल या पैकेट के रूप में होता है।  इसमें उपस्थित ऊर्जा प्लांक समीकरण के द्वारा ज्ञात की जाती है।
प्लांक समीकरण निम्न है –
E = hv

2. इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर वृत्ताकार पथ में  चक्कर लगाते है , तो वह न तो ऊर्जा का उत्सर्जन और न ही ऊर्जा का अवशोषण करते है।
3. इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर केवल उन्ही वृत्ताकार कोशों में चक्कर लगाते है जिनमें उनका कोणीय संवेग mvr = nh/2π के पूर्ण गुणज होता हो अर्थात
mvr = nh/2π

4. जब कोई इलेक्ट्रॉन एक ऊर्जा स्तर से दूसरे ऊर्जा स्तर में जाता है तो या तो वह ऊर्जा का उत्सर्जन करता है या ऊर्जा का अवशोषण करता है।
△E = E– E1
बोर की त्रिज्या = 0.53 A°

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ