आप इनका उत्तर अपनी कॉपी में लिख लिजीए-
learnclubyt.blogspot.com
कक्षा:9
दिनांक : 05.10.21
विषयः सामाजिक विज्ञान
अध्याय: 3- अपवाह
प्रश्न 1 ब्रह्मपुत्र नदी कहां से निकलती है ?
उत्तर - यह तिब्बत, भारत तथा बांग्लादेश से होकर बहती है। ब्रह्मपुत्र का उद्गम हिमालय के उत्तर में तिब्बत के पुरंग जिले में स्थित मानसरोवर झील के निकट होता है, जहाँ इसे यरलुंग त्संगपो कहा जाता है।
प्रश्न 2 ब्रह्मपुत्र नदी भारत में कहां से प्रवेश करती है?
उत्तर – तिब्बत में बहते हुए यह नदी भारत के - अरुणांचल प्रदेश राज्य में प्रवेश करती है।
प्रश्न 3 ब्रह्मपुत्र नदी उत्तर भारत की नदियों से किस प्रकार भिन्न है?
उत्तर – ब्रह्मपुत्र नदी में सिल्ट में बहती है. लेकिन इसकी लंबाई बहुत कम है। इसकी निक्षेपण की मात्रा बहुत अधिक होती है।
प्रश्न 4 ब्रह्मपुत्र नदी को भारत के किस राज्य में हानि होती है?
उत्तर – असम तथा बांग्लादेश में
प्रश्न 5 ब्रह्मपुत्र नदी को कहां दिहान्ग नाम से जाना जाता है?
उत्तर – अरुणांचल प्रदेश में ।
0 टिप्पणियाँ