स्माइल 3.0 होमवर्क कक्षा 9 हिन्दी 7 सितम्बर | smile 3.0 homework class 9 hindi 7 September

इस पोस्ट में हम देखने वाले हैं स्माइल 3.0 होमवर्क कक्षा 9वी हिन्दी दिनांक 7 सितम्बर 2021 का संपूर्ण हल

आप इनका उत्तर अपनी कॉपी में लिख लिजीए-

कक्षा:9

विषय: हिंदी

(विद्यार्थियों को लिखना है)

विद्यार्थी का नाम:


दिनांक: 07/09/2021

अध्याय: 9

Topic: कबीर

विद्यालय:

प्रश्न 1 कबीर जी की रचनाओं के संग्रह का क्या नाम है?

उत्तर 1 कबीर जी की रचनाओं के संग्रह में कबीर बीजक, सुखनिधन, होली अगम, शब्द, वसंत, साखी और रक्त शामिल हैं।

प्रश्न 2 कबीर जी के अनुसार हृदय का विष अमृत में कब परिवर्तित हो जाता है?

उत्तर 2 कबीर जी के अनुसार हृदय का विष अमृत में तब परिवर्तित हो जाता है जब प्रेमी रूपी इश्वर हमें मिल जाएगा

प्रश्न 3 प्रभु के सच्चे साधक को किस प्रकार साधना करनी चाहिए?

उत्तर 3 प्रभु के सच्चे साधक को साम्प्रदायिक भेदभाव, सांसारिक मोह माया से दूर, सभी स्तिथियों में समभाव (सुख दुःख, लाभ-हानि, ऊँच-नीच, अच्छा-बुरा) तथा निश्छल भाव से साधना करनी चाहिए

प्रश्न 4 कबीरजी ने असली ज्ञानी किसे कहा है ?

उत्तर 4 कबीर ने असली ज्ञानी उसे कहा है जो हिंदू-मुसलमान के पक्ष-विपक्ष में न पड़कर इनसे दूर रहता है और दोनों को समान दृष्टि से देखता है, वही असली ज्ञानी है। उसकी पहचान यह है कि किसी धर्म / संप्रदाय के प्रति कट्टर नहीं होता है और प्रभुभक्ति में लीन रहता है।

प्रश्न 5 कबीर जी के अनुसार व्यक्ति महान कब बनता है ?

उत्तर 5 किसी भी कुल में जन्मा व्यक्ति यदि पवित्र कर्म तथा सत्कर्म करता है तो वह ऊंचा व महान बनता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ