स्माइल 3.0 होमवर्क कक्षा 10 हिन्दी 7 सितम्बर | smile 3.0 homework class 9 hindi 7 September

इस पोस्ट में हम देखने वाले हैं स्माइल 3.0 होमवर्क कक्षा 10वी हिन्दी दिनांक 7 सितम्बर 2021 का संपूर्ण हल

आप इनका उत्तर अपनी कॉपी में लिख लिजीए-

कक्षा 10

विषय: हिन्दी

दिनांक : 07/09/2021

अध्याय: सूरदास पार्ट- 2,3,4

Topic: पद्य भाग

(विद्यार्थियों को लिखना है

विद्यार्थी का नाम:

प्रश्न 1. मन की मन ही माँझ रही ये पंक्तियाँ कौन किससे कह रहा है । 

उत्तर मन की मन ही माँझ रही ये पंक्तियाँ गोपिया उद्धव से कह रही है । 


प्रश्न 2. सूरदास अब धीर धरहिं क्यों मरजादा न लही इन पंक्तियों में मरजादा शब्द का क्या आशय है ?

उत्तर सूरदास अब धीर धरहिं क्यों मरजादा न लही इन पंक्तियों में मरजादा शब्द का आशय है - मर्यादा



प्रश्न 3. हमारे हरि हारिल की लकरी इन पंक्तिओं का भाववार्थ संक्षिप्त में बताइये।

उत्तर भाववार्थ- गोपियाँ कहती हैं कि हे उद्धव ! कृष्ण तो हमारे लिये हारिल पक्षी की लकड़ी की तरह हैं ।



प्रश्न 4 पंद्याश में आए हुए व्याधि शब्द का अर्थ बताइये।

उत्तर व्याधि शब्द का अर्थ- पीडा , रोग

प्रश्न 5. हरि है राजनीति पढ़ि आए इन पंक्तिओं का क्या आशय है ?
उत्तर:- उद्धव जी के द्वारा जब गोपियों को श्री कृष्ण जी के नहीं आने के विषय में बताया तो गोपियाँ दुखी हो गई और स्वंय को दिलाशा देकर कहने लगी की श्री कृष्ण जी ने राजनीति का पाठ पढ़ लिया है अब उनको संवेदनाओं से कोई मतलब नहीं है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ