इस पोस्ट में हम देखने वाले हैं स्माइल 3.0 होमवर्क कक्षा 9वी हिन्दी दिनांक 20 सितम्बर 2021 का संपूर्ण हल
कक्षा:9आप इनका उत्तर अपनी कॉपी में लिख लिजीए-
learnclubyt.blogspot.com
दिनांक:20/09/2021
विषय: हिंदी
अध्याय: राहुल सांकृत्यायन(ल्हासा की ओर)
Topic: भाग 2, भाग 3
1) मार्ग में लेखक अपने साथियों से कैसे बिछड़ गया ? उत्तर — लङ्कोर के मार्ग में लेखक का घोड़ा थककर धीमा चलने लगा था इसलिए लेखक अपने साथियों से पिछड़कर रास्ता भटक गए।
2) डंडे की देवता के स्थान को कैसे सजाया जाता है ?
उत्तर - डाँड़े के देवता का स्थान सर्वोच्च स्थान पर था। उसे पत्थरों के ढेर रंग-बिरंगे कपड़े की झंडियों, जानवरों की सींगों आदि से सजाया गया था।
3) लंड्कोर में लेखक को क्या भोजन मिला ? उत्तर — लङ्कोर में वह एक अच्छी जगह पर ठहरे थे। यहाँ भी उनके अच्छे यजमान थे। पहिले चाय-सत्तू खाया गया, रात को गरमागरम थुक्पा मिला।
4) तिब्बत में जमीनों की व्यवस्था कैसे की जाती है ? उत्तर — तिब्बत की ज़मीन बहुत अधिक छोटे-बड़े जागीरदारों में बँटी है। इन जागीरों का बहुत ज़्यादा हिस्सा मठों (विहारों) के हाथ में है । अपनी-अपनी जागीर में हरेक जागीरदार कुछ खेती खुद भी कराता है, जिसके लिए मज़दूर बेगार में मिल जाते हैं। खेती का इंतज़ाम देखने के लिए वहाँ कोई भिक्षु भेजा जाता है, जो जागीर के आदमियों के लिए राजा से कम नहीं होता। शेकर की खेती के मुखिया भिक्षु (नम्से) बड़े भद्र पुरुष थे।
5) सुमति के पास के गंडे समाप्त क्यों नहीं होते थे ?
उत्तर —
सुमति के कितने ही यजमान थे, कपड़े की पतली-पतली चिरी बत्तियों के गंडे खतम नहीं हो सकते थे, क्योंकि बोधगया से लाए कपड़े के खतम हो जाने पर किसी कपड़े से बोधगया का गंडा बना लेते थे।
1 टिप्पणियाँ
Sanskrit paper
जवाब देंहटाएं