स्माइल 3.0 होमवर्क कक्षा 11 अर्थशास्त्र 7 सितम्बर | smile 3.0 homework class 11 economics 7 September

इस पोस्ट में हम देखने वाले हैं स्माइल 3.0 होमवर्क कक्षा 11वी अर्थशास्त्र दिनांक 7 सितम्बर 2021 का संपूर्ण हल

आप इनका उत्तर अपनी कॉपी में लिख लिजीए-
कक्षा 11

विषयः अर्थशास्त्र

Topic: जनशक्ति

(विद्यार्थियों को लिखना है )

विद्यार्थी का नाम:

दिनांक : 07/09 / 2021 
अध्याय: भारत में मानव पूंजी का निर्माण

विद्यालयः



प्रश्न 1 जनशक्ति से आप क्या समझते है ?

उत्तर 1 जनशक्ति, श्रम शक्ति न केवल उत्पादन का एक सक्रिय, गहरा लिंकिंग और आवश्यक कारक है, बल्कि यह प्रस्तुतियों के उनके कारकों को सक्रिय करता है।

प्रश्न 2 मानव पूंजी निर्माण के कोई दो घटक बताईये

उत्तर 2 मानव पूंजी निर्माण के घटक मे शिक्षा, स्वास्थ्य, कार्यस्थल प्रशिक्षण आदि शामिल है



प्रश्न 3 मानव पूंजी के कोई दो आन्तरिक घटक बताईये ।

उत्तर शिक्षा- यह मानव को कुशल बनाने का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है। शिक्षा व्यक्ति को अधिक कुशल एवं योग्य बनाती है।
प्रशिक्षण- एक व्यक्ति की योग्यता तो बनाए रखने के लिए उसे समय-समय पर जरूरत अनुसार प्रशिक्षण देना बेहद जरूरी होती है, नहीं तो उनकी कार्यकुशलता में कमी आने लगती है। आज हर तरह के रोजगार में कंपनियां कारीगरों को प्रशिक्षण देती रहती है।



प्रश्न 4 मानव पूंजी निर्माण की कोई दो बाधाएँ बताईये ।

उत्तर 4 1) निम्न प्राथमिकता क्षेत्र-
आर्थिक विकास के लिए कृषि, उद्योग, आधारित संरचना आदि को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने के कारण मानवीय पूँजी निर्माण पर पर्याय ध्यान नहीं दिया जाता। परिणाम स्वरूप मानव पूँजी निर्माण उचित प्रकार से नहीं हो पाता।
(2) क्षेत्रीय विषमताओं का होना-
मानव पूँजी निर्माण में विस्तृत पैमाने पर क्षेत्रीय विषमताएं विशेष बाधा पहुँचाती हैं। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में इस तरह की विषमतायें बहुतायत में देखी जाती हैं। जैसे कि शहरों में शिक्षा, स्वास्थ्य विशेष रूप में पायी जाती हैं। जबकि ग्रामीण अधिकांशतः इन्हीं बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसते रहते हैं।


प्रश्न 5 मानव पूंजी का कोई एक आन्तरिक स्त्रोत बताईये ।

उत्तर 5 स्वास्थ्य- स्वास्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। बिना अच्छे स्वास्थ्य के कोई भी काम सही तरीके से नहीं किया जा सकता है। इसलिए यह पूंजी निर्माण का एक महत्वपूर्ण साधन है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ