आप इनका उत्तर अपनी कॉपी में लिख लिजीए-
प्रश्न 1 प्रेमचंद के प्रमुख उपन्यासों के नाम लिखिए
उत्तर 1 सेवासदन, प्रेमाश्रम, रंगभूमि, निर्मला, गबन, कर्मभूमि, गोदान आदि
प्रश्न 2 झूरी काछी के बैलों का क्या नाम था
उत्तर 2 झूरी काछी के बैलों का नाम था हीरा और मोती
प्रश्न 3 दांतों पसीना आ जाना मुहावरे का अर्थ लिखिए
उत्तर 3 बहुत परिश्रम की आवश्यकता होना
प्रश्न 4 बालसभा ने बैलों का सम्मान किस प्रकार किया?
उत्तर 4 बाल सभा ने निश्चय किया कि बैलों को वीरता का अभिनन्दन पत्र दिया जाए। बाल सभा ने बैलों के लिए रोटी, गुड़, चोकर आदि की व्यवस्था की।
प्रश्न 5 झूरी की पत्नी बैलों के लौट कर आने पर नाराज क्यों हुई?
उत्तर 5झूरी की पत्नी बैलों के लौट कर आने पर नाराज हुई क्योंकि बेल कमजोर थे और वहां पर काम से बचने के लिए आ गए थे
1 टिप्पणियाँ
Esme bhi 2,3 questions Ke answer nahi he sir
जवाब देंहटाएं