smile 3.0 homework class 12 hindi solution pdf 25 August | class 12 hindi smile 3.0 homework pdf solution 25 August

इस ब्लॉग में हम देखने वाले हैं स्माइल 3.0 होमवर्क कक्षा 12वी हिन्दी दिनांक 25 अगस्त 2021 का संपूर्ण हल

आप इनका उत्तर अपनी कॉपी में लिख लिजीए-
दिनांक: 25.08.2021

अध्याय: ( 4 ) रघुवीर सहाय

Topic: कैमरे में बंद अपाहिज

कक्षा: 12

विषय: हिन्दी अनिवार्य

(विद्यार्थियों को लिखना है)

प्रश्न 1 'कैमरे में बंद अपाहिज कविता करुणा के में छिपी क्रूरता की कविता है- विचार कीजिए । 

यह बात कवि ने इन पंक्तियों के माध्यम से बहुत ही सुंदर रूप से व्यक्त की है। लोग अपंग लोगों के प्रति करुणा का भाव दिखाते हैं। समाज के समाने दिखावा करते हैं कि उन्हें अपंग लोगों से बहुत सहानुभूति है लेकिन जब अवसर पड़ता है, तो उन्हें अपने मतलब के लिए इस्तेमाल करने से बाज नहीं आते हैं। एक कार्यक्रम जो सामाजिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया जा रहा है, उसमें एक अपंग को बुलाया जाता है। कैमरे में उसका साक्षात्कार लिया जाता है, उससे सहानुभूति तथा करुणा दिखाई जाती है। लेकिन बार-बार उसे उसके अपंग होने का अहसास दिलाया जाता है। उसकी अपंगता को अपने कार्यक्रम की सफलता के लिए भुनाया जाता है। करुणा का मुखौटा पहनकर कार्यक्रम का संचालन जो क्रूरता करता है, उससे हृदय दुखी हो जाता है। यह वह सच्चाई है, जो आज इस प्रकार के कार्यक्रमों में दिखाई जाती है। आज धन का बोलबाल है, करुणा जैसे शब्द खोखले हो गए हैं।


 प्रश्न 2 कविता में कुछ पंक्तियां कोष्ठक में लिखी गई हैं आपकी नजर में इसका क्या औचित्य है (अ) भावगत सजीवता लाने में (ब) संवेदना का स्तर बढ़ाने में (स) 'अ' व 'ब' दोनों (द) दोनों में से कोई नहीं
 (स) 'अ' व 'ब' दोनों
प्रश्न 3' पर्दे पर वक्त की कीमत है' के द्वारा कवि ने क्या दृष्टिकोण रखा - (अ) व्यवसायिक स्वार्थ (ब) क्रूरता (स) बनावटीपन (द) अ,ब,स तीनों
 (अ) व्यवसायिक स्वार्थ
प्रश्न 4 कौन सा वाक्य सही है -

* कविता में अपंगता को लेकर संचालक महोदय द्वारा सही प्रश्न पूछे गए।

* संचालक अपंग व्यक्ति की लाचारी व मनोदशा को ध्यान में रखते हुए प्रश्न पूछ रहे थे।

* कार्यक्रम सहृदयता व । करुणा से भरपूर था ।

* मानवीय संवेदना यथार्थ का ध्यान नहीं रखा गया ।

मानवीय संवेदना यथार्थ का ध्यान नहीं रखा गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ