smile 3.0 homework class 11 hindi solution pdf 25 August | class 11 hindi smile 3.0 homework pdf solution 25 August

इस ब्लॉग में हम देखने वाले हैं स्माइल 3.0 होमवर्क कक्षा 11वी हिन्दी दिनांक 25 अगस्त 2021 का संपूर्ण हल

आप इनका उत्तर अपनी कॉपी में लिख लिजीए-

दिनांक: 25 अगस्त 2021

अध्याय त्रिलोचन

Topic: त्रिलोचन भाग 2

कक्षा 11 th

विषयः हिंदी अनिवार्य (आरोह)

विद्यार्थी का नाम:

 प्रश्न 1 गांधी बाबा की क्या इच्छा है ?

उत्तर 1 गांधी बाबा की  इच्छा है सभी आदमी पढ़ना-लिखना सीखें

प्रश्न 2 चंपा किस को सदैव अपने संग रखने के लिए कहती है ?

उत्तर 2 चंपा अपने पति को सदैव अपने संग रखने के लिए कहती है 



प्रश्न 3 चपा किस पर वज्र गिरने को कहती है और क्यों?

उत्तर 3 चपा कलकत्ता पर वज्र गिरने को कहती है| चंपा नहीं चाहती थी कि उसका पति उसे छोड़कर कमाने के लिए कलकत्ता जाए। कलकत्ता शहर परिवारों को तोड़ने वाला है। यह प्रतीक है-शोषण का। इस शोषण से आम व्यक्ति का जीवन नष्ट हो जाता है। चंपा अपने पति से अलग नहीं होना चाहती। अत: वह कलकत्ता का विनाश चाहती है ताकि उसका परिवार नहीं टूटे।

प्रश्न 4 इस कविता में अनपढ़ स्त्रियों की किस विडंबना पूर्ण स्थिति का वर्णन हुआ

उत्तर 4 उपर्युक्त कविता में पूर्वी प्रदेशों में रहने वाली स्त्रियों की इस विडंबनात्मक स्थिति का वर्णन हुआ है कि वे प्राय:अनपढ़ है। इनके पतियों को रोजगार की तलाश में दूर शहरों में जाना पड़ता है। इनकी निरक्षरता के कारण इन्हें पति के वियोग के साथ संदेशा भेजना और पढ़ना दोनों की विवशता को झेलना पड़ता है। इनका जीवन प्राय: अकेलेपन की त्रासदी से गुजरता है।

प्रश्न 5 "हारे गाढ़े काम सरेगा" मुहावरे का अर्थ स्पष्ट कीजिए ?

उत्तर 5 कठिनाई में काम आएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ