Rajasthan board half yearly exam 2021 time table PDF :-
विद्यार्थियों! राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए आधिकारिक आदेश जारी किया गया है, जिसमे टाइम टेबल, सिलेबस, परीक्षा का पैटर्न आदि की जानकारी दी गई है | इस आर्टिकल मे हम इसी के बारे जानेगे और आप इस आदेश का पीडीएफ भी डाउनलोड कर लेंगे |
अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजन :
• सत्र 2021-22 में समस्त राजकीय / गैर राजकीय माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा- 09 से 12 तक के विद्यार्थियों हेतु अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन दिनांक 13.12.2021 से 24.12.2021 के मध्य जिला समान परीक्षा योजना के माध्यम से जिला स्तर पर किया जाएगा। जिला परीक्षा संयोजकों द्वारा प्रश्न-पत्र का निर्माण, मुद्रण एवं वितरण सम्बन्धी संदर्भित निर्देश दिनांक : 02.06.2014 के अनुरूप कार्यवाही सम्पन्न की जाए।
• कक्षा - 06 से 08 तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन ( प्रश्न पत्र निर्माण) विद्यालय स्तर पर ही किया जाना है।
• सत्र 2021 - 22 हेतु कक्षा - 01 से 05 में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाकर विद्यार्थी का सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन (सीसीई)प्रक्रियान्तर्गत पोर्टफोलियो के अनुरूप तथा शिक्षकों द्वारा किए गए आकलन के आधार पर किया जाना है। इस हेतु आवश्यकतानुसार पेन एण्ड पेपर टैस्ट अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतु निर्धारित अवधि के दौरान लिए जा सकेंगे ।
अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का पाठ्यक्रम :
कोविडजनित परिस्थितियों के मद्देनजर RSCERT एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा समस्त कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम के संक्षिप्तिकरण उपरान्त सत्र 2021-22 हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम का 60 प्रतिशत भाग अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम निर्धारित किया जाता है अर्थात उक्त 60 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर ही अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र निर्माण / आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा / आकलन का पैटर्न:
• सत्र 2021-22 के लिए 21 जून 2021 से आरंभ किए गए "आओ घर में सीखे - 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित स्माइल 3.0 द्वारा विद्यार्थियों को डिजिटल अध्ययन सामग्री, गृहकार्य वर्कशीट, व्हाट्सएप क्विज़ इत्यादि उपलब्ध करवाये जा रहे है, जिसका संधारण विद्यालय में विद्यार्थी पोर्टफोलियो में किया जा रहा है।
• साथ ही कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को कार्य पुस्तिकाएं (workbooks) भी उपलब्ध कराई गई हैं। कक्षा कक्षा - 1 से 5 तक के लिए किए जाने वाले आकलन तथा 6 से 8 के लिए विद्यालय स्तर पर आयोज्य होने वाली परीक्षा / आकलन में विद्यार्थियों की (Back grade competency) विगत कक्षा की दक्षता (कोविड – 19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर विगत सत्र में वंचित दक्षताओं के सुधार हेतु) का भी मूल्यांकन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
• प्रति विद्यार्थी संधारित पोर्टफोलियो, वर्क बुक तथा विविध आयोजित परीक्षा / आकलन तथा मौखिक परीक्षा (कक्षा 1 से 8 के लिए) योगात्मक आकलन / कक्षौन्नति का अंतिम आधार रहेंगे ।
परीक्षा प्रश्न पत्र पैटर्नः
• सत्र 2021 - 22 हेतु बहुवैकल्पिक प्रश्नों को भी सम्मिलित किया जाएगा।
• अन्य अति- लघुत्तरात्मक लघुत्तरात्मक एवं निबंधात्मक प्रश्नों में आंतरिक विकल्प ( यथा, या, अथवा कोई दो) उपलब्ध करवाए जाएंगे ।
• निबंधात्मक प्रश्नों की संख्या कम की जानी है।
• विद्यार्थियों की परीक्षा तैयारी हेतु परीक्षा योजना (पैटर्न) के अनुरूप नमूने के प्रश्न पत्र (मॉडल प्रश्न पत्र ) उपलब्ध करवाए जाएंगे। कक्षावार प्रश्न पत्र पैटर्न निम्नानुसार रखा जाना प्रस्तावित हैं |
Tags :-
half yearly exam 2021 time table rbse board
time table half yearly exam 2021 rbse board
rbse board ardhvarshik pariksha time table 2021
Rajasthan board ardhvarshik pariksha ka time table 2021 pdf
ardhvarshik pariksha time table 2021 rbse board with pdf
राजस्थान बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2021
अर्धवार्षिक परीक्षा राजस्थान बोर्ड टाइम टेबल 2021
अर्धवार्षिक परीक्षा राजस्थान बोर्ड टाइम टेबल 2021
अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2021 राजस्थान बोर्ड
rbse board half yearly exam time table 2021 class 9 with pdf
Rajasthan board half yearly exam time table 2021 class 10 with pdf
आदेश का पीडीएफ डाउनलोड :-
6
0 टिप्पणियाँ