बेसलाइन आकलन कक्षा आठवीं संस्कृत पेपर का हल | baseline aklan kaksha aathvin sanskrit paper solution

             बेसलाइन आकलन 2021-22

              (सेतु पाठ्यक्रम पर आधारित)

                       प्रश्न पत्र का हल

                             कक्षा - 8
                         विषय - संस्कृत

प्र. क्र. 1 से 4 तक के प्रश्नों के रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

प्रश्न 1. छत्तीसगढप्रदेशस्य राजधानी रायपुर अस्ति ।

प्रश्न 2. संस्कृत प्राचीनतमा भाषा अस्ति।

प्रश्न 3. मम विद्यालयस्य नाम वीर छत्रपति शिवाजी अस्ति ।

प्रश्न 4 मम प्रिय विषयः संस्कृत अस्ति।

प्रश्न 5. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए

1. परोपकार किसे कहते हैं ?

उत्तर - परोपकार का अर्थ है दूसरों की भलाई करना । परोपकार ऐसा कार्य है, जिससे शत्रु भी मित्र  जाता है ।

2. सत्संगति से होने वाले लाभ लिखिए।

उत्तर - सत्संगति से मनुष्य धैर्यवान, बुद्धिमान और परोपकारी होता है ।

3. किसी प्राचीन स्थल का नाम लिखिए ।

उत्तर - कवर्धा जिले से 16 किलोमीटर की दूरी पर भोरमदेव स्थित है इसे छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहते
हैं।

प्रश्न 6. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक शब्द में दीजिए -

1. वेदों की संख्या कितनी है?

उत्तर – 4

2. 'रामायणम्' किस भाषा में लिखी गई है ?

उत्तर - संस्कृत ।

3. महाभारत के मुख्य पात्र आपके अनुसार कौन हैं - -

उत्तर – अर्जुन ।

2. एतत् लोकप्रिय यन्त्रम् अस्ति ।

3. बालाः वृद्धाः युवकाः सर्वे चलदूरभाषायाः उपयोगं कुर्वन्ति ।

4. अनेन शीघ्रमेव संदेशप्रेषणं वार्ता च भवति ।

5. चित्राकर्षणं गणनादिकं न जाने कति कार्याणि साधयति एतत् ।

प्रश्न 9. 'आदर्शछात्रः पाठ के आधार पर आदर्श छात्र में कौन-कौन से गुण आवश्यक हैं ? किन्हीं पाँच गुणों को हिंदी में लिखिए।

उत्तर – (1) आदर्श छात्रों का जीवन तपस्वी के समान होता है ।

(2) आदर्श छात्र अच्छाइयों को अपनाता है ।

(3) आदर्श छात्र अपने समय सदुपयोग करते हैं ।

(4) वे सदा माता-पिता, गुरुजनों का आज्ञा का पालन करते हैं ।

(5) आदर्श छात्र प्रातः काल अपने माता पिता को प्रणाम करते हैं ।

प्रश्न 10. 'संस्कृतभाषायाः महत्त्वम् पाठ के आधार पर संस्कृत भाषा के महत्व को हिंदी भाषा में (पाँच

वाक्यों में) लिखिए।

उत्तर – (1) सभी भाषाओं में से संस्कृत सबसे प्राचीन भाषा है ।

(2) हमारी संस्कृति संस्कृत भाषा में ही निहित है |

(3) संसार के चार प्रमुख वेद संस्कृत भाषा में ही लिखे गए हैं।

(4) वाल्मीकि ने रामायण महाकाव्य की रचना संस्कृत में ही किया है ।

(5) संस्कृत मधुर भाषा है ।
प्रश्न 11. कोष्ठक से उचित क्रियापद चुनकर वाक्य पूर्ण कीजिए ।

(क) अहं अष्टम्यां कक्षायां पठामि ।

(ख) त्वं प्रातः काले नमसि ।

प्रश्न 12. निम्नलिखित वाक्यों के वचन पहचानकर लिखिए

(क) मोहनः पुस्तकं पठति ।

उत्तर- एकवचन ।

(ख) अत्र वृक्षाः सन्ति ।

उत्तर- बहुवचन ।

प्रश्न 13. 'छत्तीसगढ़ के किन्हीं तीन धार्मिक स्थलों के नाम लिखिए।

उत्तर - महामाया मंदिर – रतनपुर
लक्ष्मण मंदिर – सिरपुर

दंतेश्वरी मंदिर - दंतेवाड़ा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ