बेसलाइन आकलन कक्षा आठवीं हिन्दी पेपर का हल | baseline aklan kaksha aathvin hindi paper solution

             बेसलाइन आकलन 2021-22

              (सेतु पाठ्यक्रम पर आधारित)

                       प्रश्न पत्र का हल

                             कक्षा - 8
                          विषय - हिन्दी
प्रश्न 1. जेल में रहकर लोकमान्य तिलक ने गीता भाष्य ग्रंथ की रचना की ।

प्रश्न 2. जिसका कोई सहारा न हो, उसे बेसहारा कहते हैं।

प्रश्न 3. 'सार' शब्द में 'अनु' उपसर्ग लगाने से अनुसार शब्द बनेगा।

प्रश्न 4 'पिरथी' शब्द को हिंदी में पृथ्वी कहते हैं।
प्रश्न 5 वर्षा ऋतु में आप अपने चारों ओर किस प्रकार के परिवर्तन देखते हैं ?

उत्तर - वर्षा ऋतु का सौंदर्य देखते ही बनता है। जैसे ही वर्षा शुरू होती है चारों ओर हरियाली छा जा है, जो आँखों को सुकून पहुँचाती है। हरियाली देखकर पशु पक्षी के साथ मनुष्य भी प्रसन्न हो जाता

प्रश्न 6. आप अपने बुजुर्गों के साथ किस प्रकार व्यवहार करना पसंद करेंगे ?

उत्तर - हम अपने बुजुर्गों के साथ प्यार का व्यवहार करना पसंद करेंगे क्योंकि

1. हमें बुजुर्गों से अनुभव मिलता है और अनुभव को खरीदा नहीं जा सकता है।

2. हमारे बुजुर्ग समय-समय पर हमें अच्छे और बुरे का ज्ञान सिखाते

3. कोई भी व्यक्ति अपने बुजुर्गों के बिना जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता ।
प्रश्न 7. अपने बारे में अपनी मातृ भाषा में कोई पाँच वाक्य लिखिए।

उत्तर – (1) मेरा नाम मयंक है।

(2) मुझे पढ़ाई और खेलकूद करना बहुत अच्छा लगता है।

(3) मेरा सपना इंजीनियर बनने का है ।

(4) मैं अपने माता-पिता का आदर सम्मान करता हूं ।

(5) मुझे दूसरों की बुराई करना अच्छा नहीं लगता है ।
प्रश्न 8. भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए क्या क्या उपाय किए जा सकते हैं?

उत्तर - आज भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी हैं कि इसे समूल नष्ट करना संभव नहीं है, फिर भी कठोर कदम उठाकर इस पर किसी सीमा तक अंकुश लगाया जा सकता है। भ्रष्टाचार रोकने का सबसे ठोस कदम है- जनांदोलन द्वारा जन जागरूकता फैलाना। समाज सेवी अन्ना हजारे और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उठाए गए ठोस कदमों से इस दिशा में काफ़ी सफलता मिली है। इसके अलावा इसे रोकने के लिए कठोर कानून बनाने की आवश्यकता है ताकि एक बार पकड़े जाने पर रिश्वतखोर किसी भी दशा में लचर कानून का फायदा उठाकर छूट न जाए।
प्रश्न 10 तीर्थ स्थल और पर्यटन स्थल से आप क्या समझते हैं? उदाहरण सहित लिखिए ।

उत्तर - पर्यटन स्थल स्थल होते हैं जहां लोग घूमने फिरने आते हैं और वहां के सौंदर्य का आनंद उठाते

उदाहरण - तीरथगढ़ जलप्रपात, तुरतुरिया ।

तीर्थ स्थान वह होता है जहां किसी भगवान की पूजा की जाती है और वह स्थान सुप्रसिद्ध होता है जिसके कारण लोग वहां आते हैं उनकी दर्शन करते हैं।

उदाहरण - दंतेश्वरी दंतेवाड़ा, महामाया मंदिर रतनपुर, शिवरीनारायण ।
प्रश्न 11 देश की रक्षा कौन-कौन करते हैं ?

उत्तर - किसी देश की रक्षा उसके देश की सेना के द्वारा किया जाता है। भारत के राष्ट्र की रक्षा उसके सैनिकों के द्वारा की जाती हैं।

प्रश्न 12. बड़ों को पत्र लिखते समय संबोधन में क्या लिखा जाता है ?

उत्तर - बड़ों को पत्र लिखते समय संबोधन में आदरणीय लिखा जाता है ।

प्रश्न 13 परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आप क्या-क्या तैयारी करते हैं? लिखिए।

उत्तर - परीक्षा में सफल प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित तैयारी करते हैं करते हैं
1. पढ़ाई के लिए समय सारणी बनाते हैं ।

2. सभी विषयों की अच्छी तरह से समझ कर याद करते हैं ।

2. कठिन विषयों को रोजाना अभ्यास करते हैं ।

3. समझ नहीं आने पर शिक्षकों माता-पिता का सहायता लेते हैं ।
प्रश्न 14 आपकी माँ आपको किन-किन कार्यों को करने से रोकती है? और क्यों?

उत्तर - मेरी मां निम्न कार्यों को करने से रोकती है -

1 किसी भी सामानों को चुराने के लिए चाहे वह बड़ा हो या छोटा हो क्योंकि चोरी करना बुरी बात होता

है।

2. विद्युत उपकरण को गिले हाथों से छूने से क्योंकि ऐसा करने से विद्युत के झटके लग जाते हैं।

3. धारदार वाली चीजों से दूर रहने के लिए क्योंकि इन चीजों से के प्रयोग करने से चोट लगने की संभावना बहुत ज्यादा होती है ।

4. गंदे पानी में खेलने से क्योंकि गंदे पानी में बीमारियां फैलती है ।

5. लड़ाई झगड़ों से दूर रहने के क्योंकि लड़ाई झगड़े से मनमुटाव जाता है और दोस्ती भी टूट जाती है। -
प्रश्न 15 आदिमानव कहाँ रहते थे ? क्या खाते थे ?

उत्तर आदिमानव जंगल तथा गुफाओं में रहते है और वे कंदमूल फल और मांस खाते हैं ।

प्रश्न 16 बच्चों को पढ़ाई के साथ योग करना क्यों जरूरी है ?

उत्तर - बच्चों को पढ़ाई के साथ योग करना जरूरी है क्योंकि

1 योग आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है ।

2 ध्यान और एकाग्रता पाने के लिए योग करना बहुत ही जरूरी है.

3. योग करना नींद के लिए भी फायदेमंद होता है ।
4. योग करने से तनाव मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है ।

5. योग शरीर को संतुलित बनाए रखता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ