मध्य प्रदेश बोर्ड ब्लूप्रिंट 2021-22 कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं pdf | mp board blueprint 2021-22 pdf class 9 to 12

छात्रों आप सभी को बताते हुए बहुत खुशी हो रही है और आपका इंतजार खत्म हो गया है | अंततः मध्य प्रदेश बोर्ड ने 21 सितंबर 2021 को कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए ब्लूप्रिंट घोषित कर दिया है तो इस पोस्ट में आपको ब्लूप्रिंट के बारे में जानकारी देने वाला हूं और ब्लू प्रिंट का पीडीएफ भी आपको देने वाला हूं | 

 ब्लूप्रिंट 2021-22 में निम्न अनुसार परिवर्तन किया गया है-

•हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी में मूल्यांकन 80 अंक सैद्धान्तिक एवं 20 अंक प्रायोगिक / प्रोजेक्ट के लिये रहेंगे।

•हायर सेकेण्डरी में मूल्यांकन प्रायोगिक विषयों में 70 अंक सैद्धान्तिक एवं 30 अंक प्रायोगिक के लिये रहेंगे।

•हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के सभी विषयों के सैद्धांतिक प्रश्न पत्र में 40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न 40% विषय आधारित प्रश्न एवं 20% विश्लेषणात्मक प्रश्न होंगे।

•पुराना व्यावसायिक, एन.एस.क्यू. एफ. एवं डी.एल.एड. में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

•हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी में भारतीय संगीत विषय अंतर्गत सत्र 2021-22 में 9वीं एवं 11वीं में दो पृथक पृथक प्रश्न पत्र (गायन वादन, तबला पखावज) बनाए जाएंगे तथा सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में दो पृथक पृथक प्रश्न पत्र (गायन वादन, तबला पखावज) बनाए जाएंगे। 


ब्लूप्रिंट की पीडीएफ आपको नीचे दी जा रही है जिसे आप सरलता से डाउनलोड कर सकते हैं---

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ