प्रथम परख परीक्षा का आयोजन कक्षा 1 से 12 | rbse pratham parakh pariksha | Rajasthan parakh pariksha

राजस्थान बोर्ड मे कोविड - 19 संक्रमण के कारण सत्र 2021-22 में नियमित कक्षा शिक्षण के अभाव में विद्यार्थियों की अध्ययन निरंतरता हेतु "आओं घर में सीखे 2.0" कार्यक्रम तहत स्माईल 3.0 के द्वारा प्रतिदिन विभिन्न विषयों के वीडियो लिंक तथा वर्कशीट के माध्यम से अध्यापन करवाया जा रहा है। विद्यार्थी इस प्रक्रिया से कितना सीख पाए हैं, इसकी जाँच के उद्देश्य से सितम्बर प्रथम परख मूल्यांकन किया जाना हैं।

 इस पोस्ट में हम समझेंगे कि प्रथम परख परीीक्षा का आयोजन कैसे होगा तथा आपकोो इसका कैसेे मिलेगा? 
 
मूल्यांकन पैटर्न :-

• 9 सितंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा
• कक्षा 1 से 10 के लिए सभी विषयों का एक सम्मिलित प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया जाएगा तथा कक्षा 11 व 12 के लिए हिन्दी तथा अंग्रेजी अनिवार्य का प्रश्न पत्र सम्मिलित रूप से तथा वैकल्पिक विषयों के प्रश्न पत्र पृथक्-पृथक् उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

• प्रत्येक विषय में 20 प्रश्न होंगे।

• प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

● प्रश्न पत्र में प्रत्येक विषय के 20 अंक हैं।

• सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे ।
• जिन विद्यार्थी के पास डिजिटल उपकरण जैसे कि मोबाइल लैपटॉप है उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 9 सितंबर को पेपर उपलब्ध करा दिया जाएगा
• जिन विद्यार्थियों के पास डिजिटल उपकरण नहीं है बे स्कूल में जाकर प्रिंटेड प्रश्न पत्र ले सकते हैं
• हल की गई कॉपी को विद्यार्थी स्कूल में 13 सितंबर तक जमा कर सकते है

प्रश्न पत्र का हल आपको कैसे मिलेगा:-

प्रश्न पत्र का हल ना आपको हमारी इस वेबसाइट और हमारे यूट्यूब चैनल में दिया जाएगा|


विस्तार पर्वक समझने के लिए यह वीडियो देखें - इस पर क्लिक करें

आधिकारिक आदेश की पीडीएफ नीचे दी गई है👇👇👇




एक टिप्पणी भेजें

11 टिप्पणियाँ