स्माइल 3.0 होमवर्क कक्षा 11 जीवविज्ञान अनिवार्य 8 सितम्बर 2021 | smile 3.0 homework class 11 biology compulsory 8 September 2021

इस पोस्ट में हम देखने वाले हैं स्माइल 3.0 होमवर्क कक्षा 11वी जीवविज्ञान दिनांक 8 सितम्बर 2021 का संपूर्ण हल

आप इनका उत्तर अपनी कॉपी में लिख लिजीए-

प्रश्न 1 माइसीलियम क्या हैं?

उत्तर 1 कवक तन्तु के जाल को कवक जाल या
माइसीलियम कहते हैं।

प्रश्न 2 कवक में कायिक जनन किन विधियों द्वारा होता है?

उत्तर  2- कवक में कायिक जनन खण्डन, विखण्डन तथा मुकुलन विधि द्वारा होता है ।
प्रश्न 3 फायकोमायसिटीज वर्ग के कवक जाल की विशेषता लिखिए ?

उत्तर 3 इस वर्ग का कवक जाल अपटिय तथा बहुकेंद्रित होता हैं।

प्रश्न 4 अपूर्ण कवक को किस वर्ग में रखा गया है? सत्यमेव जयते

उत्तर 4 अपूर्ण कवक को डेयूटिरोमाइसिटीज वर्ग में रखा गया है ।

प्रश्न 5 प्लैजमोगेमी किसे कहते है?
प्लास्मोगैमी कवक के यौन प्रजनन में एक चरण है, जिसमें दो मूल कोशिकाओं के प्रोटोप्लाज्म नाभिक के संलयन के बिना एक साथ फ्यूज हो जाते हैं, प्रभावी रूप से एक ही कोशिका में दो अगुणित नाभिकों को एक साथ लाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ